भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर किसानों की हक की राशि के बंदरबांट का आरोप लगाया है. दरअसल, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों से संवाद किया था. लेकिन सागर जिले के जिस किसान से संवाद किया है, वह किसान ना होकर एक ज्वेलरी की दुकान का संचालक है और आयकर दाता भी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि किसानों के हक के पैसे की बंदरबांट की जा रही है. इसलिए इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में हो रहा है फर्जीवाड़ा
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के जरिए किसानों को सहायता राशि देने के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने लगाया है. सुरेंद्र चौधरी का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज सागर जिले के महेश सोनी नाम के किसान से संवाद किया है. जबकि वह किसान नहीं है, सागर के रजाखेड़ी इलाके में मंजू ज्वेलर्स नाम के ज्वेलरी दुकान का संचालक होने के साथ-साथ आयकर दाता भी है. महेश सोनी और उसके भाई के पास मात्र 45 डिसमिल जमीन हैं. जिसमें ना तो सोयाबीन की फसल बोई गई है और ना गेहूं की फसल बोई गई है. सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित की जा रही राशि में अनियमितताएं बरती गई हैं.