भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठा पटक के बीच स्वास्थ्य विभाग का अमला राजधानी स्थित मैरियट होटल पहुंचा.यहां जयपुर से भोपाल लौटे सभी कांग्रेस विधायकों की मेडिकल जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे कि जयपुर से लौटे सभी विधायकों की कोरोना वायरस के लिए जांच करवाया जाए.
जयपुर से लौटे कांग्रेस विधायकों की मेडिकल जांच, मैरियट पहुंचा था स्वास्थ्य विभाग - विधायक कमलेश्वर पटेल
कोरोना वायरस के चलते जयपुर से लौटे विधायकों के जांच निर्देश स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला मैरियट होटल पहुंचा.
स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी भोपाल के मैरियट होटल में रुके सभी विधायकों की मेडिकल जांच की. दरअसल कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को जयपुर भेजा था, जिसके बाद सभी विधायकों को वापस भोपाल बुला लिया गया है. इस बीच जयपुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज भी मिले थे. यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्री ने जयपुर से लौटे सभी विधायकों की जांच करवाने की बात कही. विधायक कमलेश्वर पटेल ने इस पर कहां कि जयपुर से लौटे कुछ विधायक असहज भी महसूस कर रहे हैं, इसलिए ये जांच करवाना जरूरी है.