मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का केस वापस कराने के लिए युवक फर्जी तरीके से बन गया मंत्री का प्रतिनिधि

भोपाल के कोलार थाने में युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया. इससे परेशान युवक ने नई सिम खरीदी और मंत्री का प्रतिनिधि बताकर युवती को धमकाने लगा. पुलिस ने युवक खिलाफ अब धमकाने का मामला भी दर्ज किया है. (Representative of minister in a fake manner) (In molestation case youth did conspiracy)

In molestation case youth did conspiracy
छेड़छाड़ का केस वापस कराने को साजिश

By

Published : May 6, 2022, 8:04 PM IST

भोपाल। भोपाल के कोलार थाने में एक युवती ने युवक के खिलाफ छेड़छाड का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद युवक ने एक नई सिम खरीद कर ट्रूकॉलर पर अपना नाम मंत्री का प्रतिनिधि लिख कर अपलोड कर लिया और फिर युवती को उस नंबर से फोन करके मामला वापस लेने के लिये धमकाने लगा.

युवती फिर पहुंची पुलिस थाने :युवक की धमकी से तंग आकर युवती ने पुनः थाने पहुंच कर उस नंबर की शिकायत की. तब पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि ये वही लड़का है, जिसके खिलाफ युवती ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने उसके खिलाफ पुराने मामले में ही धमकाने की धाराएं बढ़ा दी हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है. आरोपी का नाम लक्ष्य श्रीवास्तव है और वह मूलतः ग्वालियर का रहने वाला है.

दिल दहला देने वाली वारदात.. जीजा के सामने चार बदमाशों ने किया युवती से गैंग रेप, दो आरोपी मौके से गिरफ्तार

15 दिन से लगातार धमका रहा था :इस युवक के खिलाफ कोलार थाने में युवती ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. आरोपी लगभग 15 दिन से लगातार धमका रहा था. लगातार फोन आने पर युवती ने परेशान होकर फिर से थाने में जाकर उक्त नंबर की शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने जांच की तो मालूम पड़ा पुराने मामले में छेड़छाड़ का आरोपी ही इस नंबर को प्रयोग कर रहा है, जिसमें वह मंत्री का प्रतिनिधि लिखकर प्रयोग कर रहा था. (Representative of minister in a fake manner) (In molestation case youth did conspiracy)

ABOUT THE AUTHOR

...view details