भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते का असर दिखना शुरु हो गया है. रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाने के साथ ही बारिश हुई. राजधानी भोपाल में भी रात 10 बजे से गरज-चमक के साथ बारिश हुई. इससे पहले दिन में कई जगह बूंदाबांदी भी होती रही. भोपाल में रात में कुछ देर झमाझम बारिश भी हुई.
भोपाल में हुई तेज बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद, मंदसौर और कटनी जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. इसके अलावा उज्जैन, खंडवा, रतलाम और गुना में भी बारिश देखने को मिली. मौसम विज्ञानी के अनुसार तौकते तूफान के कारण प्रदेश में नमी आ रही है, जिससे बादल छाने के साथ ही बारिश भी हो रही है. राजधानी में शाम से ही काले घने बाद छाए रहे. इसके बाद कुछ इलाकों में तेज हवा चलने के साथ रिमझिम बारिश भी हुई.
पश्चिमी मध्य प्रदेश में असर
मौसम विभाग के अनुसार तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी मप्र में देखने को मिलेगा. इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है. यहां पर तेज हवा, गरज, चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस तरह की स्थिति 19 मई तक बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने पहले से ही जताई है.
इन जिलों में दिखा असर
- उज्जैन-शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश इसके साथ ही महिदपुर, घट्टिया में तेज बारिश हुई.
- मंदसौर- शहर में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदीऔर शामगढ़ में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश.
- रतलाम- जिले के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. आंधी-तूफान का भी दिखा असर.
- होशंगाबाद-जिले में कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई. मंडी में समर्थन मूल्य का गेहूं भीगा.
- कटनी-जिले में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश देखने को मिली. खुले में पड़ा गेहूं भीगा.
- खंडवा- जिले में दोपहर से ही बादल छाए रहे, शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई.