भोपाल।प्रधानमंत्री मोदी ने आज (रविवार) को देशवासियों से मन की बात की. 2022 के पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने मध्य प्रदेश का जिक्र किया. पीएम मोदी ने हाल ही प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व में कॉलरवाली बाघिन के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों ने बाघिन के निधन पर शोक जताया, वो हमारी प्रकृति से प्रेम और हर जीवन के लिए करुणा की झलक है.
मन की बात में एमपी की बाघिन का जिक्र (MP collar tigress)
मन की बात कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 11 बजे की जगह 11.30 बजे शुरू हुआ. पीएम का रेडियो संबोधन हर महीने के आखिरी रविवार को होता है. आज के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति से प्रेम और हर जीवन के लिए करुणा हमारी संस्कृति भी है और सहज स्वभाव भी. हमारे इन्हीं संस्कारों की झलक अभी हाल ही में तब दिखी जब मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व में एक बाघिन ने दुनिया को अलविदा कर दिया. इस बाघिन को लोग कॉलर वाली बाघिन कहते थे.
'मन की बात' में पीएम मोदी ने बापू को किया याद, चुनावी राज्यों का भी किया जिक्र
16 जनवरी को बाघिन ने ली आखिरी सांस
दुनिया भर में सबसे ज्यादा शावकों को जन्म देने वाली बाघिन (tigress passes away in pench tiger reserve) अब कभी नहीं दिख पाएगी. शनिवार को लगभग 16 वर्ष की उम्र में टी–15 कॉलर वाली बाघिन ने पेंच टाइगर रिजर्व में अंतिम सांस लीं. रविवार को बाघिन का टाइगर रिजर्व में अंतिम संस्कार किया गया. बाघिन का जन्म सितंबर 2005 में हुआ था. सबसे पहले मात्र ढाई साल की उम्र में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद अब तक आठ बार कॉलर वाली बाघिन ने 29 शावकों को जन्म दे दिया है.
'देश को खोखला करता है भ्रष्टाचार'
मन की बात के 85वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, ऐसे में हमें अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए. पीएम ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है. उससे मुक्ति के लिए इंतजार क्यों करें. यह काम हम सभी देशवासियों को आज की युवा पीढ़ी को मिलकर करना है, जल्द से जल्द करना है.