मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5वी और 8वीं बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं केवल सरकारी स्कूलों में होंगी - Instructions to fail students

प्रदेश में पांचवी और आठवीं बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं सिर्फ सराकरी स्कूलों में ही होंगी, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की ना तो बोर्ड पैटर्न परीक्षा ली जा सकेंगी और ना ही उनकी कॉपियां विभाग के अधिकारी जांचेंगे. विभाग ने इसके कई कारण बताए हैं.

Fifth and eighth board
सिर्फ सरकारी स्कूल में होगी 5वीं,8वीं की बोर्ड परीक्षा

By

Published : Dec 8, 2019, 8:43 PM IST

भोपाल।प्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही होंगी. निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की ना तो बोर्ड पैटर्न परीक्षा ली जा सकेगी और ना ही उनकी कॉपियां विभाग के अधिकारी जांचेंगे.

सिर्फ सरकारी स्कूल में होगी 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा

बोर्ड परीक्षा की घोषणा में हुई देरी
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि निजी स्कूलों में बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा लेने के लिए समय पर फॉर्म भरे जाना जरूरी था. तभी राज्य शिक्षा केंद्रों तक परीक्षा का डेटा भेजा जाता और बच्चों की संख्या अनुपात में पेपर और कॉपी प्रिंट होती. लेकिन सरकार ने घोषणा देरी से की, जिसकी वजह से अब बच्चों का डाटा तैयार कर राज्य शिक्षा केन्द्र में बच्चो की संख्या भेजना असंभव है.

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी स्कूलों में भी आरटीई में किए गए संशोधन के अनुसार 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों को फेल करने के निर्देश तो दे चुके हैं. लेकिन स्कूल के विद्यार्थियों की कॉपी जांचने की कोई व्यवस्था विभाग के पास नहीं है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि निजी स्कूल अपने विद्यार्थियों को फेल कर 2 महीने की अतिरिक्त क्लास क्यों लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details