मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona second wave: MP में पहली बार 24 घंटे में 1,712 नये केस - 1712 नये कोरोना केसेस

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1712 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,80,289 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,919 हो गया है.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 24, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:42 PM IST

भोपाल।पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1712 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,80,289 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,919 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामले 10047 पर पहुंच चुका है. एमपी में बुधवार को 950 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. इस प्रकार कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 266323 हो गया है.

महानगरों का हाल

इंदौर की स्थिति

इंदौर में पिछले 24 घंटों में 477 नये मामले कोरोना के सामने आए है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 65373 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है. जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 947 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2240 तक पहुंच चुकी है. इंदौर में बुधवार को 411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. इस प्रकार कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 62186 पहुंच गया है.

हेल्थ बुेलेटिन

बुधवार को पहली बार कोरोना के 1712 नये मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही बुधवार को कुल सात मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा 477 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद भोपाल में 385 नये मामले आए हैं .

हेल्थ बुेलेटिन
शहर नये मामले कुल एक्टिव केस अब तक स्वस्थ हुए मरीज
इंदौर 477 2240 62186
भोपाल 385 2766 44814
ग्वालियर 54 318 16527
जबलपुर 143 758 16930
Last Updated : Mar 24, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details