भोपाल। राजधानी में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि घर के सामने भी खड़ा होना दूभर हो गया है. जहां ऐशबाग थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक अपने घर के सामने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाश उसके हाथ से फोन छीनकर फरार हो गए.
लुटेरों के हौसले बुलंद, घर के सामने युवक से मोबाइल छीनकर फरार
राजधानी भोपाल के ऐशबाग में घर के सामने मोबाइल पर बात कर रहे युवक से बाइक सवार दो बदमाश फोन छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल युवक बीती रात अपने घर के सामने मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और युवक के कान से लगे मोबाइल को छीनकर भाग गए. युवक ने आनन-फानन में मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन रात में वहां कोई मौजूद नहीं था. जिसके चलते बदमाश पकड़ में नहीं आ पाए.
घटना के बाद युवक नजदीक के थाने में पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक के मोबाइल की कीमत लगभग 50 हजार थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच भी शुरू कर दी है.