मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोलपंप संचालकों का फैसला, मास्क नहीं तो पेट्रोल नहीं - bhopal

सीएम की अपील के बाद भोपाल में पेट्रोल पंप संचालकों ने मास्क नहीं लगाने वालों को पेट्रोल नहीं देने का फैसला किया है. राजधानी के पेट्रोल-डीजल पंपों पर बगैर मास्क के आ रहे लोगों को वापस लौटाया जा रहा है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी समझाइश दी जा रही है.

in bhopal Association's decision after CM's appeal, not mask, but not petrol
सीएम की अपील के बाद एसोसिएशन का फैसला, मास्क नहीं तो पेट्रोल नहीं

By

Published : Apr 9, 2021, 6:05 PM IST

भोपाल। 'मास्क नहीं तो, बात नहीं', 'मास्क नहीं तो, सामान नहीं' की अपील के बाद अब राजधानी भोपाल में मास्क नहीं तो, पेट्रोल नहीं भी शुरू हो चुका है. ऐसी अपील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन से की थी. जिसके बाद एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि जो व्यक्ति बिना मास्क के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने आएगा, उसे पेट्रोल, डीजल नहीं दिया जाएगा. एसोसिएशन ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है.

  • मास्क बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

भोपाल में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. इसको देखते हुए तय किया गया है कि अब जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना मास्क के पेट्रोल नहीं मिलेगा. पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. पेट्रोल पंप पर 2 गज की दूरी रखना जरूरी है. नियमों को लेकर लापरवाही बरतने पर पंप संचालकों के लाइसेंस भी निरस्त किए जा सकते हैं. वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को निर्देश दे रखे हैं कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल और डीजल ना दिया जाए.

सीएम की अपील के बाद एसोसिएशन का फैसला, मास्क नहीं तो पेट्रोल नहीं

मास्क न लगाने के जुर्म में 40 लोग गिरफ्तार, 20 दुकानें सील

बिना मास्क लगाकर पेट्रोल और डीजल भराने पहुंच रहे कई लोगों को पेट्रोल भराए बिना ही वापस लौटना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप के कर्मचारी ऐसे लोगों को मास्क लगाकर आने की समझाइश भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details