भोपाल। छिटपुट बूंदें भले ही लोगों को डरा रही हैं, लेकिन अक्टूबर माह के खत्म होते-होते प्रदेश में मानसून लगभग खत्म हो चुका है. राजधानी में कोहरे के साथ ही ठंड का असर दिखाई देने लगा है. पिछले 24 घंटे में भोपाल के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर में 23 सालों के अंदर ऐसा पहली बार हुआ है, जब तापमान में इतनी गिरावट आई हो. हालांकि गुरुवार को आसमान थोड़ा साफ नजर आया. दिन में खिली धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
टूटा 23 सालों का रिकॉर्ड
बुधवार के दिन तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच 5 डिग्री कम होकर 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में भी 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 1996 के बाद पहली बार बनी है, जब अक्टूबर माह में एक ही दिन में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरा हो.