भोपाल।राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 80 फीट रोड पर एक युवक संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में मिला है. पुलिस ने इस मामले में अभी मर्ग कायम कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - फांसी के फंदे
राजधानी की 80 फीट रोड पर युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 80 फीट रोड पर तब सनसनी मच गई जब लोगों ने एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका हुआ देखा. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसे तथ्य सामने आएंगे उसी पर पता चलेगा कि मर्डर है या आत्महत्या. बताया जा रहा है कि युवक शिव नगर का रहने वाला है, जिसका नाम हरिओम है. युवक मजदूरी का काम करता था.