भोपाल। राजधानी भोपाल में भले ही कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है पर अपराधों में लगाम नहीं लग पा रही है. भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अनीता सिंह को उन्हीं के पति ने गणेश मंदिर के पास सार्वजनिक रूप से हथौड़े से मारा. पाँच दिन पुरानी इस घटना को लेकर पुलिस अभी भी मामला दर्ज नहीं कर पाई है, जबकि अनीता पिछले 5 दिनों से हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल महिला की बेटी ने बताया कि वह अभी भी बातचीत नहीं कर पा रही है. (Bhopal husband hits wife with hammer)
घरेलू विवाद के कारण अलग रहती थी पत्नी :गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अनीता सिंह पिछले 2 साल से अपने पति संग्राम सिंह से अलग रह रही थीं. बताया जाता है कि महिला का बेटा होटल में काम कर परिवार के खर्चे चला रहा है. 5 दिन पहले ही अनीता किसी काम से गणेश मंदिर के पास से गुजर रही थी. तभी उसे रास्ते में संग्राम सिंह मिल गया. संग्राम सिंह ने उस पर हथौड़े से वार कर दिया. महिला की बेटी ने बताया कि इसके बाद पिछले 5 दिन अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है. (Brutality With Bhopal Woman)