मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में कोरोना से जंग जीतकर 84 लोग लौटे अपने घर, अलग-अलग अस्पतालों से किए गए डिस्चार्ज - भोपाल में कोरोना मरीज

राजधानी भोपाल में सोमवार को अलग अलग अस्पतालों से 84 कोरोना संक्रमित मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. घर लौट रहे सभी लोगों ने शासन-प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है.

Corona patient discharged
कोरोना से जंग जीतकर 84 लोग लौटे घर

By

Published : Aug 4, 2020, 1:46 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, लेकिन खास बात ये है कि प्रदेश के रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है. संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा रहे हैं. भोपाल में सोमवार देर शाम तक कुल 84 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

कोरोना योद्धाओं की अथक मेहनत, समर्पण भाव से निभाए गए कर्तव्य के परिणामस्वरूप एक बार फिर भोपाल से 84 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से अपनी जिंदगी की जंग जीतकर घर रवाना हुए हैं. चिरायु अस्पताल से 65, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 10 और हमीदिया अस्पताल से 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इनमें सागर, गुना और झांसी का एक-एक व्यक्ति भी शामिल है. सभी ने सेवा के लिए शासन-प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है.

शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल के प्राचार्य डॉ. एस के मिश्रा और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने सोमवार डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने पर बधाइयां दी है. अस्पताल प्रबंधन ने पुष्प, मास्क और सैनिटाइजर भेंट कर शुभकामनाएं दी है. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने सभी को अच्छा खानपान रखने और व्यायाम करके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details