मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Power Lifting MP : एशियन पावर लिफ्टिंग में MP के दो खिलाड़ियों का जलवा, शैलेंद्र ने जीता GOLD तो तुषार ने SILVER - कोयंबटूर में सीनियर एशियन पॉवर लिफ्टिंग

कोयंबटूर में हुई सीनियर एशियन पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भोपाल के पॉवर लिफ्टर शैलेंद्र सेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया है.शैलेंद्र ने देश को स्वर्ण दिलाया तो और तुषार कदम ने रजत पदक. (Asian Power Lifting two players of MP won) (Shailendra won gold and Tushar won SILVER)

Asian Power Lifting two players of MP won
शैलेंद्र ने जीता GOLD तो तुषार ने SILVER

By

Published : Jun 22, 2022, 8:10 PM IST

भोपाल। कोयंबटूर में 17 से 21 जून, 2022 तक खेली गई सीनियर एशियन पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका. भोपाल के पॉवर लिफ्टर शैलेंद्र सेवतिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण और तुषार कदम ने रजत पदक दिलाया. शैलेंद्र सेवतिया को प्रतियोगिता में बेस्ट लिफ्टर (सेकंड रनरअप) अवार्ड से भी नवाजा गया. दोनों खिलाड़ी मंत्रालय स्पोर्ट्स क्लब भोपाल में अभ्यासरत हैं.

शैलेंद्र ने जीता GOLD तो तुषार ने SILVER
शैलेंद्र ने जीता GOLD तो तुषार ने SILVER

शैलेंद्र व तुषार ने मान बढ़ाया : शैेलेंद्र सेवतिया और तुषार कदम द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्रालय स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों, खेल संघों के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. प्रतियोगिता के 74 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए शैलेंद्र सेवतिया ने स्कॉड इवेंट में 280 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 185 और डेडलिफ्ट में 275, इस प्रकार कुल 740 किलोग्राम वजन उठाकर देश को स्वर्ण पदक दिलाया.

झारखंड की स्मिता ने अपने चट्टानी इरादों से बदली Maid और Mad की पहचान

तुषार ने दिलाया रजत पदक :प्रतियोगिता के 66 किलोग्राम भार वर्ग में भोपाल के पॉवर लिफ्टर तुषार कदम ने स्कॉड में 240 किलोग्राम, बेंच प्रेस 155 किलोग्राम और डेडस्किट इवेंट में 230 कि ग्रा, इस प्रकार कुल 625 किलोग्राम वजन उठाकर देश को रजत पदक दिलाया. (Asian Power Lifting two players of MP won) (Shailendra won gold and Tushar won SILVER)

ABOUT THE AUTHOR

...view details