भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. जिसमें सीएम शिवराज सिंह, कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे. मध्य प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविट रेट भले ही कम है लेकिन सरकार अब भी सख्ती के मूड में है. इसी के चलते कोरोना की रोकथाम, ब्लैक फंगस सहित कई मुद्दों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही इसमें प्रदेश में शराब ठेकों की लाइसेंस फीस 10% बढ़ाकर 10 माह के लिए ठेके देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी मंजूरी के लिए भेजा गया.
शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, शाम को जनता को भी संबोधित करेंगे CM - शिवराज कैबिनेट
कोरोना की रोकथाम, ब्लैक फंगस सहित कई मुद्दों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम समीक्षा बैठक करेंगे
शिवराज कैबिनेट
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. शाम 7 बजे होने वाले इस संबोधन में सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मंत्री, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी संबोधित करेंगे.