मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस की अहम बैठक, 27 अगस्त, 27 सीटों पर मंथन - MLA from Gwalior Chambal

मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए दोनों पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में उपचुनाव को लेकर आज कमलनाथ के निवास पर ग्वालियर चंबल के विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी. जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

Kamal Nath will hold a meeting with MLA and senior leaders
कमलनाथ करेंगे विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक

By

Published : Aug 27, 2020, 9:40 AM IST

भोपाल|मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने कोरोना संकटकाल के बीच में ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां एक तरफ बीजेपी लगातार वर्चुअल मीटिंग कर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को उपचुनाव में कई जिम्मेदारियों से नवाजा जा रहा है. इसी कड़ी में उपचुनाव को लेकर आज कमलनाथ के निवास पर ग्वालियर चंबल के विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी. जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को किया सक्रिय

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ दिनों पहले ही ग्वालियर में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम के दौरान अपनी पूरी ताकत दिखाने का काम किया है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस किसी भी प्रकार का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि अब ग्वालियर चंबल की सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कई दिग्गज नेताओं को यहां सक्रिय किया गया है. ग्वालियर चंबल में सियासत से जुड़ी एक-एक चीज पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

हालांकि कमलनाथ का ग्वालियर जाना अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि उससे पहले वहां पर कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाने की कवायद की जा रही है. ताकि कमलनाथ की एंट्री धमाकेदार हो इसीलिए कमलनाथ के सबसे विश्वसनीय मीडिया प्रभारी केके मिश्रा को ग्वालियर में पिछले दो माह से सक्रिय किया गया है.

कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

बुधवार को भी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों ने ग्वालियर पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में पत्रकार वार्ता की है. इसके अलावा वहां पर उन्होंने सदस्यता अभियान को और ज्यादा आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी है.

कमलनाथ ने बुलाई आवश्यक बैठक

27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस राजधानी से लेकर ग्वालियर चंबल की समस्त 16 सीटों पर पूरी तैयारी करने में जुट गई है. हालांकि इस पूरे उप चुनाव की रणनीति राजधानी भोपाल से ही बनाई जा रही है. यही वजह है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर आज ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विधायक, जिला अध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेताओं को एक आवश्यक बैठक के लिए बुलाया गया है.

ये भी पढ़े-दिग्विजय पर बोले नरोत्तम मिश्रा, 'उनकी बातों पर ध्यान देने की नहीं जरूरत', गोविंद सिंह को बताया बड़ा भाई

विधायक और नेताओं की राय से प्रत्याशी का चयन

बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्वालियर चंबल क्षेत्र के प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी, क्योंकि कांग्रेस के द्वारा पहले ही इन सीटों पर मजबूत प्रत्याशी के लिए सर्वे किया जा चुका है. इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस के द्वारा कुछ प्रत्याशियों की सूची भी बनाई गई है, लेकिन कमलनाथ की कोशिश है कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र के सभी विधायक और नेताओं की आम राय के तहत ही प्रत्याशी का चयन किया जाए. इसीलिए आज कमलनाथ के निवास पर ये बैठक बुलाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details