भोपाल|मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने कोरोना संकटकाल के बीच में ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां एक तरफ बीजेपी लगातार वर्चुअल मीटिंग कर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को उपचुनाव में कई जिम्मेदारियों से नवाजा जा रहा है. इसी कड़ी में उपचुनाव को लेकर आज कमलनाथ के निवास पर ग्वालियर चंबल के विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी. जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को किया सक्रिय
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ दिनों पहले ही ग्वालियर में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम के दौरान अपनी पूरी ताकत दिखाने का काम किया है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस किसी भी प्रकार का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि अब ग्वालियर चंबल की सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कई दिग्गज नेताओं को यहां सक्रिय किया गया है. ग्वालियर चंबल में सियासत से जुड़ी एक-एक चीज पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.
हालांकि कमलनाथ का ग्वालियर जाना अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि उससे पहले वहां पर कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाने की कवायद की जा रही है. ताकि कमलनाथ की एंट्री धमाकेदार हो इसीलिए कमलनाथ के सबसे विश्वसनीय मीडिया प्रभारी केके मिश्रा को ग्वालियर में पिछले दो माह से सक्रिय किया गया है.
कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी