मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की 27 अगस्त को अहम बैठक, आगामी रणनीति पर होगी चर्चा - कमलनाथ

आगामी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा समय पर चुनाव कराने के संकेत मिलने के बाद राजनीतिक दल अपनी गतिविधियों में सक्रिय हो गए हैं. पिछले दिनों बीजेपी ने जहां ग्वालियर चंबल इलाके में सदस्यता अभियान चलाया, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 27 अगस्त को सभी उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों के प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Aug 25, 2020, 3:42 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 अगस्त को बैठक करने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में सभी 27 विधानसभा सीटों की मौजूदा स्थिति, विधानसभा प्रभारियों से विधानसभा वार फीडबैक, आगामी रणनीति और भाजपा को जबाव देने की रणनीति पर चर्चा होगी.

27 अगस्त को कांग्रेस की अहम बैठक

कांग्रेस सरकार के गिरते ही, कमलनाथ ने उपचुनाव वाली सभी विधानसभा सीटों पर विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की थी. कांग्रेस के मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी गई है. तभी से ये नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर इन विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी समीकरणों के आधार पर कामकाज कर रहे हैं.

चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव समय पर होने के संकेत मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विक्की खोंगल का कहना है कि, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया और हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 27 अगस्त को एक अहम बैठक लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता विधानसभा के प्रभारी, बूथ लेवल कार्यकर्ता भी आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details