दिल्ली/भोपाल। सोमवार को फ्लोर टेस्ट के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक हुई, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सहित कई बीजेपी नेता शामिल हुए .
दिल्ली में तोमर के आवास पर हुई बीजेपी की अहम बैठक, शिवराज, सिंधिया हुए शामिल - तोमर के आवास पर बीजेपी की अहम बैठक
सोमवार को फ्लोर टेस्ट के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक हुई, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज भी शामिल हुए.
तोमर के आवास पर बीजेपी की अहम बैठक
बता दें राज्यपाल के पत्र के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही फ्लोर टेस्ट को लेकर जद्दोजहत कर रही हैं. एक ओर सीएम कमलनाथ कैबिनेट की बैठक के बाद जयपुर से लौटे कांग्रेस विधायकों से मिलने वाले हैं. वहीं कुछ ही देर में दिल्ली में बाजेपी की बैठक हुई, जिसमें फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति बनाई गई.