भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में काफी उठापटक चल रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री निवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक में कई वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों समेत राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, सुरेश पचोरी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बड़ी बैठक, दिग्विजय सिंह समेत कई मंत्री शामिल - cm kamalnath
प्रदेश में चल रही सियासी उठापक देश की सुर्खियां बनी हुई हैं. मुख्यमंत्री निवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जिसमें वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों के साथ कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह, सुरेश पचोरी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मौजूद हैं.
सीएम हाउस पर बुलाई गई बैठक
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक भी बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:00 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
Last Updated : Mar 9, 2020, 11:20 PM IST