भोपाल। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय से खेल विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो गई हैं. बताया जा रहा है कि यह काफी महत्वपूर्ण थीं और इसमें घोटालों से जुड़े अहम दस्तावेज थे.
आरटीआई एक्टिविस्ट ने की जांच की मांग
मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मामले में जांच की मांग की है. अजय दुबे ने इस मामले में खेल विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव मोहन राव की भूमिका की जांच की मांग भी की है.
अजय दुबे ने खेल विभाग से संबंधित फाइलों के गायब होने के दस्तावेजी सबूत पेश करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के खेल विभाग में काफी समय से आर्थिक घोटालों की गूंज रही है और करोड़ों के घोटाले हुए हैं. इस पूरे मामले में राज्य सरकार ने जांच की कोशिश की, तो पता चला कि मंत्रालय स्तर पर काफी रिकॉर्ड गायब हैं.
अजय दुबे इसी आधार पर सरकार से मांग की है, कि खेल विभाग में कोई गड़बड़ी हुई है, तो उसकी जांच हो और अगर कोई घोटाला है, तो कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह चिंता का विषय है कि घोटालों से संबंधित दस्तावेज मंत्रालय से लगातार गायब होते जा रहे हैं.