मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ कैबिनेट के अहम फैसले, 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देगी राज्य सरकार - बैठक में लिए अहम फैसले

कमलनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को सौगात देते हुए 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली का लाभ देने का निर्णय लिया है. इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत प्रदेश की जनता को डेढ़ सौ यूनिट तक लाभ दिया जाएगा.

100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देगी राज्य सरकार

By

Published : Aug 19, 2019, 3:23 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता को 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली का लाभ देने का निर्णय लिया है. कमलनाथ सरकार की कैबिनेट ने इस फैसले पर अंतिम मुहर लगा दी है. इसके साथ ही इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत प्रदेश की जनता को डेढ़ सौ यूनिट तक लाभ दिया जाएगा.

कमलनाथ कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता 100 यूनिट बिजली खपत करता है, तो उसे सिर्फ 100 रुपए का बिल ही देना होगा. इसी तरह यदि किसी उपभोक्ता की बिजली खपत 125 यूनिट है, तो उसे पहले सौ यूनिट के 100 रुपए और फिर बाकी के 25 यूनिट के टैरिफ के हिसाब से बिल देना होगा. इस तरह उपभोक्ता का बिल करीब 243 रुपए आएगा. उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना से अब प्रदेश के 1 करोड़ 1 लाख लोगों को लाभ मिलेगा.

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना को संबल योजना से अलग कर दिया गया है. अब यह एक अलग योजना होगी. अभी तक इस योजना से सिर्फ 56 लाख परिवार ही लाभान्वित होते थे, लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि सरकार 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली लोगों को देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details