मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATES: MP की सियासत में भूचाल, सिंधिया समर्थक के 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश की सियासत में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस दिन यह तय हो जाएगा कि कमलनाथ सरकार रहेगी या फिर गिर जाएगी. बगावती तेवर दिखा रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निर्भर करता है कि वह क्या रुख अख्तियार करते हैं. भारतीय जनता पार्टी सिंधिया के अगले कदम का इंतजार कर रही है.

By

Published : Mar 10, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 1:06 PM IST

mp political crisis
संकट में एमपी सरकार

12.59 March

  • सिंधिया समर्थक के 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा

12.49 March

सिंधिया के इस्तीफे के बाद समर्थकों के इस्तीफे का दौर शुरू

  • पंकज चतुर्वेदी ने दिया इस्तीफा
  • ग्वालियर जिला अध्यक्ष मोहन राठौर ने दिया इस्तीफा

12.32. March

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस्तीफा कांग्रेस ने किया मंजूर
  • कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने सिंधिया का इस्तीफा किया मंजूर
    सिंधिया का इस्तीफा मंजूर

12.13 March

  • दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा इस्तीफा
  • पीएम मोदी से बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा
    ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा

12.11 March

  • सिंधिया की बैठक पर बोले दिग्विजय सिंह
  • मुझे नहीं पता पीएम से क्यों से मिले सिंधिया
  • दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशान
  • माफिया के खिलाफ कार्रवाई से घबराई बीजेपी
  • कहा- सबके पत्ते खुलते जा रहे
  • मध्यप्रदेश जनादेश को पलटने का ये षड़यंत्र
  • हमारे पास सबूत हैं कि तीन चार्टर्ड विमान (जो कथित तौर पर कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु ले गए थे) उसकी व्यवस्था भाजपा ने की थी
    दिग्विजय सिंह

11.41 March

  • पीएम आवास से निकले अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • पीएम हाउस में चल रही बैठक खत्म
  • करीब एक घंटे तक चली बातचीत
  • पीएम मोदी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की हुई मुलाकात

11.37 March

  • सोनिया गांधी ने बुलाई आपात बैठक
  • सिंधिया के कदम के बाद बुलाई बैठक
  • केसी वेणुगोपाल पहुंचे सोनिया गांधी से मिलने

11. 34 March

  • कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर छाया सन्नाटा
  • बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर होली का मन रहा जश्न
    बीजेपी कार्यालय में होली जश्न

11.20 March

  • भोपाल में भाजपा कार्यालय में बैठक
  • शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और विनय सहस्त्रबुद्धे सहित वरिष्ठ नेता मौजूद

11.07 March

संकट के बीच भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर इमरजेंसी बैठक शुरू

  • भोपाल: सीएम हाउस में हलचल तेज
  • जीतू पटवारी और लाखन सिंह पहुंचे सीएम हाउस
  • मंत्री बाला बच्चन भी पहुंचे सीएम हाउस
  • एमपी के कांग्रेस MLA आज होंगे दिल्ली रवाना
  • सीएम कमलनाथ के घर पर आपात बैठक शुरू

10.50 March 10

  • अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सिंधिया
  • प्रधानमंत्री आवास पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

10.28 March 10

  • ग्वालियर: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कर सकते है बड़ा ऐलान
  • अपने पिता माधवराव सिंधिया की जन्म दिवस पर नई पार्टी का हो सकता है ऐलान
  • पिता माधवराव सिंधिया के द्वारा बनाई गई 'मध्य प्रदेश विकास कांग्रेस' पार्टी को कर सकते हैं पुनर्जीवित
  • स्व. श्री माधवराव सिंधिया के जन्मदिवस पर पार्टी को पुनर्जीवित करने का कर सकते है ऐलान.
  • आज शाम तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर आने की लगाई जा रही है अटकलें.

10.21 March 10

  • दिल्ली स्थित आवास से निकले सिंधिया
  • खुद गाड़ी ड्राइव कर निकले सिंधिया
  • मीडिया से सिंधिया ने बनाई दूरी
  • ग्वालियर आ सकते है ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सिंधिया अपने आवास से निकले
  • माधवराव सिंधिया की जयंती आज
  • आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

08:42 March 10

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अटकलों के बीच बोले नरोत्तम मिश्रा कहा- आने वालों का बीजेपी में स्वागत

  • दिल्ली से भोपाल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा
  • सिंधिया की नाराजगी पर नरोत्तम मिश्रा का बयान
  • कोई तो मजबूरी रही होगी, ऐसे ही कोई बेवफा नहीं होता
  • बेंगलरु में विधायक और मंत्री होने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
  • 'दुश्मनों के तीर खा कर दोस्तों के शहर में, उनकों किस-किस ने मारा ये कहानी फिर कभी'
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अटकलों के बीच बोले नरोत्तम मिश्रा
  • कहा- आने वालों का बीजेपी में स्वागत
    नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री बीजेपी

08:15 March 10

सरकार गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं- शिवराज सिंह

  • शिवराज सिंह चौहान का बयान-कांग्रेस का आंतरिक मामला है
  • मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा
  • 'हमें सरकार को नीचे गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है'
    पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

08:01 March 10

शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंचे

  • नरोत्तम मिश्रा भी भोपाल पहुंचे
  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल
  • आज शाम होनी है बीजेपी विधायक दल की बैठक
  • देर रात दोनों ने अमित शाह से की मुलाकात
  • एमपी के सियासी हालात को लेकर की बात

08:00 March 10

राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ से आज लौटेंगे भोपाल

  • प्रदेश में गरमाये सियासी गलियारे की वजह से वापस लौट रहे हैं लाल जी टंडन
  • 5 दिन की छुट्टी पर लखनऊ में थे लाल जी टंडन.

07:50 March 10

मंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

  • मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट
  • माफियाओं की मदद से सरकार को अस्थिर करने वाली ताकतों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दूंगा.
  • मैंने अपना समूचा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया है.मेरे लिए सरकार होने का अर्थ सत्ता की भूख नहीं, जन सेवा का पवित्र उद्देश्य है.

07:03 March 10

आज होगी कांग्रेस-बीजेपी दोनों के विधायक दल की बैठक

आज होली है, सारा देश होली की मस्ती में डूबा है, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के रंग में भंग पड़ गया है. मध्यप्रदेश में पिछले सात दिन से चल रहे सियासी ड्रामें में आज होली का दिन अहम होने वाला है. क्योंकि आज तय हो सकता है कि, मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार का भविष्य क्या होगा. कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के संकट से गुजर रहे हैं. बीती रात कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. कमलनाथ सरकार के 28 में से 22 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कैबिनेट का पुनर्गठन किया जाना है,4 अन्य मंत्री मंगलवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को दे सकते हैं. मंत्रियों इस्तीफे के बाद राहुल गांधी रात 12 बजे सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. लेकिन ये सियासत किस छोर पर जाकर रुकेगी, इसका कोई निश्चित अनुमान नहीं है.

वहीं आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में सरकार पर संकट टालने के लिए सिंधिया को बड़ी कमान मिल सकती है.

तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच आज भोपाल में भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक में शिवराज को गोपाल भार्गव की जगह विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा 16 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details