भोपाल। सुपर साइक्लोन 'अम्फान' उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कुछ तटीय इलाकों में हिट करेगा, उसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश के दो हिस्सों में यह साइक्लोन अलग-अलग तरीके से असर डालेगा. प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसकी वजह से तापमान बढ़ेंगे तो वहीं कुछ हिस्सों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
MP में भी दिखेगा सुपर साइक्लोन 'अम्फान' का असर, कहीं आंधी तो कहीं लू का रहेगा खतरा
सुपर साइक्लोन अम्फान का असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा. 'अम्फान' की वजह से प्रदेश के दो हिस्सों में यह साइक्लोन अलग-अलग तरीके से असर डालेगा. अम्फान के कारण पश्चिमी मध्यप्रदेश में लू की संभावना बनेगी और पूर्वी मध्यप्रदेश में नमी बढ़ेगी.
अम्फान के कारण मध्यप्रदेश में हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिमी हुई है, जो राजस्थान से आ रही है और ये गर्म हवाएं हैं. इसके कारण इंदौर, उज्जैन और भोपाल सम्भाग के क्षेत्रों में तापमान बढेंगे और साथ ही राजगढ़, विदिशा,खंडवा, खरगोन होशंगाबाद, शाजापुर,रतलाम, नीमच, मंदसौर में 3-4 दिन तक लू चलेगी. वहीं रीवा, शहडोल और जबलपुर सम्भाग में आने वाले 2-3 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना यह सुपर साइक्लोन 1999 के बाद बना दूसरा सबसे बड़ा और खतरनाक सुपर साइक्लोन है. पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में 225km प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और आज दिन या देर शाम तक उत्तरी उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में हिट करेगा.