मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निसर्ग तूफान का असर हुआ कमजोर, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग - impact of nisarg storm in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के कई जिलों में निसर्ग तूफान का असर देखा जा रहा है, जिसके चलते भोपाल में बीती रात से तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि निसर्ग तूफान कमजोर पड़ गया है.

Meteorological Department said that the impact of nisarg storm weakened in bhopal
मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान का असर

By

Published : Jun 4, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 2:54 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान का असर देखने को मिल रहा है. जिसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में देर रात से तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान अब कमजोर पड़ गया है. अभी तूफान महाराष्ट्र के अकोला से 100 किलोमीटर दूर है, जो आगे कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है.

मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान का असर

विदर्भ के आसपास निसर्ग के होने के कारण मध्यप्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद, भोपाल, जबलपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है, साथ ही सागर और शहडोल संभाग में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं डिप्रेशन बने होने के कारण हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर के आसपास बनी हुई है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details