भोपाल। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. सागर जिले के रहली में एक नाबालिग लड़की ने मंदिर में दान पेटी में चोरी करने का मामला सामने आया था. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने लड़की को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया था. जिसे किशोर न्यायालय में पेश कर शहडोल भेज दिया गया था. लेकिन बाद में स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया और समाजसेवियों की मांग के बाद लड़की की जमानत हो गई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लड़की के परिजनों को एक लाख की आर्थिक मदद की बात कही है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि कई बार जीवन यापन के लिये अभाव में मासूम गलत राह पकड़ लेते हैं. सागर जिले के रहली गांव के मज़दूर परिवार को एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने और परिवार को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.