भोपाल।नए कृषि कानूनों के विरोध में आज बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर राजधानी भोपाल में नहीं दिख रहा है. राजधानी के तमाम बाजारों में शहर के मुख्य बाजार न्यू मार्केट, चौक बाजार सहित इतवारा, एमपी नगर सहित अन्य बाजार खुले नजर आए. लोग आम दिनों की तरह खरीदारी करने मार्केट पहुंच रहे हैं. भारत बंद का राजधानी के मुख्य बाजारों पर भी कोई खास असर देखने को नहीं मिला. भारत बंद का थोड़ा बहुत असर केवल उन क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है. जहां किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून बिल का विरोध किया जा रहा है और किसान धरने पर बैठे हुए हैं.
भारत बंद का राजधानी भोपाल में नहीं दिखा व्यापक असर, रोजाना की तरह खुले बाजार - # आज भारत बंद
नए कृषि कानूनों के विरोध में आज बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर राजधानी भोपाल में नहीं दिख रहा है. रोजाना की तरह राजधानी के बाजार खुले नजर आए.
भारत बंद पर खुले बाजार
हालांकि भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है. राजधानी के बाजारों में भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. भोपाल में भारत बंद का असर नहीं दिखने की एक वजह यह भी है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार कृषि बिल का समर्थन करते रहे हैं और अपने हर सभा पर कृषि बिल की खूबियां गिनाते रहे.
Last Updated : Dec 8, 2020, 2:04 PM IST