मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में दिखा भारत बंद का असर, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद - Citizenship amendment law

सोशल मीडिया पर भारत बंद के आव्हान का असर राजधानी भोपाल में देखा जा रहा है. नागरिकता संशोधन कानून और एनरआरसी के विरोध में बंद के आव्हान के बाद राजधानी पुलिस अलर्ट है और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है.

Impact of Bharat bandh in the capital Bhopal
भोपाल में दिखा भारत बंद का असर

By

Published : Jan 29, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 4:27 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद का असर राजधानी भोपाल में भी देखा गया. भारत बंद के आव्हान के बाद भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है.

भोपाल में दिखा भारत बंद का असर

शहर में करीब 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है. इब्राहिमपुरा, जुमेरती पीर गेट चौराहे स्थित आसपास के मार्केट बंद नजर नजर आए. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है.

संवेदनशील इलाकों में जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मैदान में तैनात हैं. पुराने शहर में बंद का असर ज्यादा देखा जा रहा है. यहां पर इकबाल मैदान में पिछले लंबे समय से सीएए और एनआरसी के विरोध में एक धरना भी जारी है.

भारत बंद क्यों
नागिरकता संसोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन जारी हैं. इसी बीच बहुजन क्रांति मोर्चा और दूसरे संगठनों ने भारत बंद का आव्हान किया है. इसका असर मध्यप्रदेश में देखने मिला.

Last Updated : Jan 29, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details