भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद का असर राजधानी भोपाल में भी देखा गया. भारत बंद के आव्हान के बाद भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है.
शहर में करीब 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है. इब्राहिमपुरा, जुमेरती पीर गेट चौराहे स्थित आसपास के मार्केट बंद नजर नजर आए. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है.