भोपाल। नवरात्रि के बाद अब राजधानी में दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने का सिलसिला शुरू हो गया है. दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन अगले 2 दिनों तक जारी रहेगा. जिसको लेकर पुलिस विभाग और नगर निगम की टीम ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिससे कि विसर्जन घाटों पर किसी तरह की घटना ना हो.
राजधानी में देर रात से ही दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी विसर्जन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है. सभी विसर्जन घाटों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस और नगर निगम की टीम भी 12- 12 घंटे की ड्यूटी कर रही है. कोरोना काल के चलते विसर्जन स्थलों पर विशेष व्यवस्था की गई है. जहां लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा रहा है. साथ ही गोताखोरों की व्यवस्था भी की गई है.
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने देर रात विसर्जन घाटों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि, किसी भी हाल में तय किए गए नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. मूर्तियों का विसर्जन हर हाल में नगर निगम की टीम के द्वारा ही किया जाए, किसी को भी पानी के पास तक जाने की अनुमति नहीं दी जाए. शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रेमपुरा घाट, खटलापुरा घाट, बैरागढ़, बैरसिया, कमलापति घाट और ईंटखेड़ी पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है.