भोपाल।कोरोना काल में मृत हुए शिक्षकों के परिजनों को कोई परेशानी न आए, इसके लिए लोक शिक्षण संस्थान ने शिक्षकों के खातों में जमा राशि व पेंशन आदि का तत्काल भुगतान करने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जिले स्तर पर जितने भी शिक्षक ऐसे हैं, जिनका कोरोना महामारी के चलते या अन्य कारणों से मृत्यु हो गई है. इनके नॉमिनी से समस्त दस्तावेजों को प्राप्त करते हुए अध्यापकों के खाते में जमा राशि नियमानुसार कार्रवाई कर तत्काल परिजनों को उपलब्ध कराई जाए, जिससे परिजनों को शीघ्र ही पेंशन भी प्राप्त हो सके.
तत्काल भुगतान के दिए आदेश
लोक शिक्षण संस्थान ने कोरोना काल में अध्यापकों के संक्रमित होने व संक्रमण से उनकी मृत्यु होने के कारण या किसी अन्य कारणों से भी यदि मृत्यु हुई है, तो मृत्यु उपरांत अग्रिम भुगतान व एन्युटी की तत्काल कार्यवाही कर जानकारी विभाग को भेजी जाए. ताकि उनके परिजनों को उनके खातों में जमा राशि व पेंशन आदि का भुगतान तत्काल किया जा सके.