भोपाल।फरवरी का महीना मध्यप्रदेश के मौसम में खासी तब्दीली लाया है. इसकी वजह से पिछले 24 घंटों में यहां के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. हालांकि, बालाघाट जिले में शीतलहर का प्रभाव दिखा. शहडोल संभाग में भी कुछ जगह ठंड महसूस की गई है. रात के तापमान में फिलहाल बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है.
खरगोन-खंडवा सबसे गर्म :प्रदेश में मौसम फिलहाल सामान्य बना हुआ है. लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. सूरज के तपने से अधिकतर जिलों में गर्मी महसूस होने लगी है. रविवार को मध्यप्रदेश में खरगोन और खंडवा सबसे गर्म रहे. यहां तापमान क्रमश: 33.8 और 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, 25.6 डिग्री सेल्सियस के साथ पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. नरसिंहपुर और दतिया का पारा क्रमश: 26.0 और 26.4 रहा. भोपाल, बैतूल, रतलाम, रीवा, नौगांव, जबलपुर, छिन्दवाड़ा 30 डिग्री पार कर चुके हैं.
कश्मीर की पतझड़ का लुत्फ उठा रहे स्थानीय और विदेशी पर्यटक
आगे बढ़ा पश्चिमी विक्षोभ :मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद हवाओं का रुख एक बार फिर उत्तरी होने लगेगा. इसके चलते मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतर जिलों में गर्मी बढ़ जाएगी.
Anuppur Weather News: अमरकंटक में जमी ओस की बूंदें, कुछ समय के लिए शून्य पर पहुंचा तापमान
फरवरी के अंत में गर्मी देगी दस्तक :मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के दो पड़ोसी राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रति चक्रवात बने हैं. इसके चलते आगामी दिनों में मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में ठंड की वापसी हो सकती है. इस प्रति चक्रवात का असर दो-तीन दिन तक रहेगा. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ जब उत्तर भारत से आगे बढ़ जाएगा तो सर्द हवाएं चलने से सर्दी बढ़ने लगेगी. 48 से 72 घंटे तक असर दिखने के बाद ठंड की विदाई हो सकती है. फरवरी के आखिरी सप्ताह से प्रदेश में गर्मी दस्तक दे सकती है.