मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: IMA पासिंग आउट परेड में देश को मिले 306 जांबाज ऑफिसर, मध्यप्रदेश के भी 10 कैडेट्स - आईएमए की पासिंग आउट परेड

देहरादून स्थित आईएमए में शनिवार को पासिंग आउट परेड आयोजित हुई. जिसमें 377 जेंटलमैन केडट पास आउट हुए. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड की सलामी ली.

Madhya Pradesh's Jabanz officer joins IMA passing out parade
मध्यप्रदेश के जाबांज ऑफिसर

By

Published : Dec 7, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 1:16 PM IST

देहरादून:इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इस दौरान 377 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. बीते 29 नवंबर से ही आईएमए में कार्यक्रम शुरू हो चुके थे.

मध्यप्रदेश के जाबांज ऑफिसर

शनिवार सुबह सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली. परेड के दौरान कैडेट्स पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. जिसके बाद उन्होंने अंतिम पग को पार कर भारतीय सेना में कमीशन हासिल की. इस दौरान गोल्ड मेडल कैडेट विनय विलास गर्ग को मिला.

यह भी पढ़ें: गौरवशाली है IMA देहरादून का इतिहास, पाकिस्तान को दिया था पहला आर्मी चीफ

इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे आज पासिंग आउट परेड के गौरवशाली क्षण का अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और मजबूती के लिए जहां भी सेना को मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं खड़ा मिलूंगा. वहीं सैनिकों के परिवार की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय की है, जिन्हें वे हर हाल में पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में कुछ आने वाले खतरे आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक हैं, जिससे निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार है. उन्होंने कहा कि मुंबई की घटना में 266 लोग मारे गए थे और उनके परिजनों को संतुष्टि तब मिलेगी जब आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

377 जेंटलमैन कैडेट हुए पास आउट

आईएमए पासिंग आउट परेड में कुल 377 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अधिकारी बने हैं. जिसमें से 306 कैडेट्स भारतीय सेना में शामिल हुए. जबकि मित्र देशों के 71 कैडेट्स पासिंग आउट परेड के बाद अपने-अपने मुल्क में सेना की कमान संभालेंगे. पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तराखंड राज्य के 19 युवा जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर ऑफिसर शामिल हुए. इस बार की पासिंग आउट परेड में सबसे अधिक सैन्य अफसर उत्तर प्रदेश से निकले. उत्तर प्रदेश मूल के इस बार 56 कैडेट पास आउट होकर सेना में अधिकारी बने.

आईएमए पासिंग आउट परेड में ये इन कैडेट्स को मिला मेडल

  • स्वार्ड ऑफ ऑनर व गोल्ड मेडल कैडेट विनय विलास गर्ग को प्रदान किया गया.
  • जेंटलमैन कैडेट, सिल्वर मेडल ऑनर ऑफ मेरिट का पुरस्कार सीनियर अंडर ऑफिसर पिकेन्द्र सिंह को प्रदान किया गया.
  • ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे बटालियन के अंडर ऑफिसर ध्रुव मेहला को कांस्य पदक प्रदान किया गया.
  • तकनीकी ड्रैग रेस कोर्स से प्रथम क्रम में जेंटलमैन कैडेट के लिए जूनियर अंडर ऑफिसर शिवराज सिंह सिल्वर मेडल (टीजी) दिया गया.
  • भुटान के कुएंजांग वांगचुक सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गये.
  • चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर केरन कंपनी को मिला.

राज्यवार कैडेट्स की सूची
उत्तर प्रदेश से 56, हरियाणा से 39, बिहार से 24, राजस्थान से 21, उत्तराखंड से 19, महाराष्ट्र से 19, हिमाचल से 18, दिल्ली से 16, पंजाब से 11, मध्य प्रदेश से 10, केरल से 10, तमिलनाडु से 9, कर्नाटक से 7, आंध्र प्रदेश से 6, जम्मू-कश्मीर से 6, पश्चिम बंगाल से 6, तेलंगाना से 5, मणिपुर से 4, चंडीगढ़ से 4, झारखंड से 4, असम से 2, अंडमान निकोबार से 1, मिजोरम से 1, उड़ीसा से 1, सिक्किम से 1 और मिजोरम से 1.

अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा कैडेट्स
मित्र देशों के पास आउट होने वाले कैडेट्स में सबसे अधिक संख्या अफगानिस्तान की है. यहां के 47 कैडेट पास आउट हुए. दूसरे नंबर पर भूटान देश है. जिसके 12 कैडेट्स पास आउट हुए. वहीं, आईएमए की पासिंग आउट परेड को ध्यान रखते हुए देहरादून शहर के यातायात को डायवर्ट किया गया.

Last Updated : Dec 7, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details