भोपाल। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत बैरसिया नगर में दुकानों को तोड़कर टीन के शेड जब्त किए गए और गुमठियों को हटाया गया.
बैरसिया में प्रशासनिक अधिकारियों ने हटाए अतिक्रमण - भोपाल
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत बैरसिया में दुकानों और गुमठियों को हटाया गया.
![बैरसिया में प्रशासनिक अधिकारियों ने हटाए अतिक्रमण illegal encroachment removed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5395818-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
अधिकारियों ने हटाए अतिक्रमण
अधिकारियों ने हटाए अतिक्रमण
वहीं लोगों ने प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाया है. बता दें कि प्रशासन पहले भी यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर चुका है लेकिन सालों से जमी गुमठियां नहीं हटाई जा सकी थीं. कार्रवाई के दौरान एसडीएम आशीष जायसवाल, एसडीओपी अंकित जैसवाल, सीएमओ निरुपमा शाह, पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.