भोपाल। राजधानी में इस बार इज्तिमा हर बार से कुछ अलग रहेगा. इस बार इज्तिमा 3 दिन के बजाय पहली बार 4 दिन का रहेगा. इस बार इसे क्लीन और ग्रीन इज्तिमा की थीम दी गई है. आयोजन स्थल पर पूरी तरह से प्लास्टिक और डिस्पोजेबल आइटम पर रोक लगा दी गई है. साथ ही गुटखा, बीड़ी या सिगरेट पर भी प्रतिबंध रहेगा. यहां से निकलने वाले कचरे के लिए नगर निगम ने दो प्लांट लगा दिए हैं. इससे बनने वाली गैस का उपयोग आयोजन में ईंधन के रूप में किया जाएगा और खाद ईंटखेड़ी के आसपास के किसानों को दे दी जाएगी.
भोपाल में लगने वाले देश के सबसे बड़े इस्लामिक आयोजन में इस साल करीब 54 देशों से 15 लाख लोगों के आने का अनुमान है. इन अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का स्वागत भोपाल प्रशासन 34 भाषाओं के साइन बोर्ड के माध्यम से करेगा.
इज्तिमा में भी 'ग्रीन भोपाल क्लीन भोपाल' अभियान
भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने इस साल 'ग्रीन भोपाल क्लीन भोपाल' अभियान चलाया था. इज्तिमा में आने वाले लोगों को भी ये संदेश जाए, इसके लिए प्रशासन ने आयोजकों से बात की. आयोजक भी पिछले कुछ सालों से इस तरह की कोशिशें कर रहे थे, लेकिन इस साल उन्होंने योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का मन बना लिया है. संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव यहां की तैयारियों पर खुद नजर रख रही हैं.