भोपाल। अब प्रदेश के शासकीय स्कूलों के छात्रों को आईआईटी(IIT) प्रोफेसर द्वारा गणित और विज्ञान पढ़ाया जाएगा. इन बच्चों की कक्षाएं टीवी पर दूरदर्शन पर बुधवार से लगाई जाएगी. राज्य शिक्षा केन्द्र ने कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिए नई पहल की है, जिसमें छात्रों की स्पेशल क्लासेस दूरदर्शन पर लगाई जाएगी. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत गणित और विज्ञान विषय का ऑनलाइन प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा.
राज्य शिक्षा केन्द्र की पहल
कोरोना के चलते कक्षा पहली से आठवीं के स्कूल पिछले 10 माह से बंद है, जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 18 दिसंबर से स्कूल खोल दिए गए है. वहीं 6वीं से 8वीं की कक्षाएं दूरदर्शन पर लगाई जानी है और पहली से पांचवी के लिए विभाग द्वारा 'हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान' चलाया जा रहा है. वहीं अब 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने नई पहल की है, जिसके तहत आईआईटी(IIT) प्रोफेसरों से छात्रों को दूरदर्शन पर विज्ञान और गणित की क्लासेस मिलेगी.