भोपाल। IIFA अवॉर्ड 2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, ये समारोह इंदौर में अगले महीने 27 और 28 मार्च को, जबकि भोपाल में 29 मार्च को होगा. इस साल होने वाले आईफा अवॉर्ड 2020 को सलमान खान होस्ट करेंगे. भोपाल में बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की मौजूदगी में सीएम कमलनाथ ने इस समारोह का पहला टिकट खरीदा.
27 से 29 मार्च तक IIFA 2020 का आयोजन सलमान खान ने सीएम को आईफा का टिकट और मोमेंटो देकर इस आयोजन का अनाउंसमेंट किया, भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित समारोह में प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद रहे, मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का नया प्रोफाइल बनाने के लिए हमने आईफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन यहां कराया है. प्रदेश को नया अवसर देने के लिए सीएम ने आईफा का आभार जताया.
27 से 29 मार्च तक IIFA 2020 का आयोजन आदिवासियों का सम्मान करने के लिए हम सबका धन्यवाद अदा करते हैं, सीएम ने कहा कि हम मध्यप्रदेश और आईफा को नयी पहचान दिलाएंगे, 2019 में आईफा अवॉर्ड मुंबई में हुआ था, लेकिन इस बार सीएम कमलनाथ की पहल पर इसकी मेजबानी का मौका मध्य प्रदेश को मिल रहा है. सीएम ने इससे पहले बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात और चर्चा की थी. इसके बाद मिनी मुंबई में इस आयोजन के लिए हरी झंडी मिली है.
27 से 29 मार्च तक IIFA 2020 का आयोजन आईफा अवार्ड 2020 समारोह में बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और फिल्म इंडस्ट्री की तमाम नामचीन हस्तियां इस आयोजन का हिस्सा होंगी.
27 से 29 मार्च तक IIFA 2020 का आयोजन