भोपाल। बीजेपी भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है हाल ही में भी प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने उन्हें फिर से आलोचना का शिकार बना दिया.
दरअसल अगस्त के महीने में भाजपा ने अपने कई दिग्गज नेताओं को खो दिया है , जिसके चलते प्रज्ञा ठाकुर नें कल बयान देते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा भाजपा के नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल किया गया है. जिसके बाद सूबे की सियासत गर्म हो गई.प्रज्ञा ठाकुर को इस बयान के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अगर हिम्मत हो तो मुझ पर मारक शक्ति का उपयोग करके दिखाएं : गोविंद सिंह - मारक शक्ति
कमलनाथ सरकार के सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर के सोमवार को दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि किसी मैं हिम्मत है तो मुझ पर तंत्र मंत्र करके दिखाएं.
बता दे कि प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद कमलनाथ सरकार के सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कई साधु महात्मा और तंत्र मंत्र करने वाले दावा करते हैं कि वह किसी पर भी मारक शक्ति का उपयोग कर सकते हैं,वे ऐसे लोगों को चुनौती देते हैं कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे उन पर ऐसी महाराज शक्ति और तंत्र मंत्र का उपयोग करके दिखाएं.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने उनके बयान से किनारा कर लिया है और उसको उनका व्यक्तिगत बयान बताया है .