भोपाल। मध्यप्रदेश होने वाले उपचुनाव के बीच कांग्रेस ने बीजेपी की शिवराज सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था. उसी आरोप पत्र के जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के 15 महीने की सरकार के दौरान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसके जवाब में कांग्रेस ने कहा, 'कांग्रेस के आरोप पत्र से घबराकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष झूठे आरोप लगा रहे हैं, यदि कांग्रेस की 15 माह की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है, तो पिछले 7 महीने से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, वह अब तक क्यों चुप थी, उन्होंने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई क्यों नहीं की है.'
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है, 'उपचुनाव को देखते हुए जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमाम झूठे आरोप लगाने के साथ-साथ निम्न स्तरीय भाषा पर उतर आई है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के परिवार को लेकर बीजेपी के द्वारा की गई टिप्पणी आपत्तिजनक और निंदनीय है. उनकी टिप्पणी नारी जाति का अपमान है. उसके लिए भाजपा नेतृत्व को तत्काल माफी मांगना चाहिए, कांग्रेस इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.'
पढ़ें:फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक समेत हजारों पर केस दर्ज
कमलनाथ पर लगाए भ्रष्टाचारों के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि 'कमलनाथ का राजनीतिक जीवन बेदाग और एक खुली किताब है. कमलनाथ कभी किसी घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी से संबंध नहीं निभाते हैं, लेकिन भाजपा को इतना जरूर बताना चाहिए कि व्यापमं, ईटेंडर, पौधरोपण, नर्मदा सेवा यात्रा, पेंशन, चावल, आटा और पीपीई किट का घोटाला करने वालों से भारतीय जनता पार्टी के क्या संबंध है और ऐसे घोटालेबाज भाजपा के इर्द-गिर्द क्यों नजर आते हैं'.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, बीजेपी को खुली चुनौती है, यदि कांग्रेस सरकार में एक रुपये का भी घोटाला हुआ है. तो वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है. वह तमाम घोटालों की जांच कराए और प्रमाण जनता के सामने लाए.' कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि शिवराज सरकार के 15 साल में सबसे ज्यादा घोटाले हुए हैं, और जब कमलनाथ सरकार इन घोटालों के अंजाम तक पहुंचने वाली थी उसी दौरान घबराकर भाजपा ने माफियाओं के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार को बीच में गिरा दिया.