भोपाल।अगर 3 सालों में प्रदेश के किसी गांव के झगड़े आपसी सहमति से निपटा लिए जाते हैं और कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई तो शिवराज सरकार उस गांव को समरस पुरस्कार देगी और उस गांव को समरसता वाला गांव घोषित किया जाएगा. सीएम शिवराज ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर आयोजित कार्यक्रम में ये ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने यहां PMAYG अंतर्गत 3.50 लाख नवीन आवासों की स्वीकृति एवं हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त 875 करोड़ का वितरण किया. (PM Awas Yojana in MP)
स्कूल खोलने पर समीक्षा के बाद निर्णय (School closed in MP)
इस दौरान सीएम ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल काबू में होने की बात कही. साथ ही केस में आई कमी पर राहत भी (MP Corona cases) जताया. 31 जनवरी के बाद स्कूल खोलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे लेकर मैं एक-दो दिन में समीक्षा करूंगा और उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि स्कूल बंद रहे या खोले जाएं. पीएम आवास के हितग्राहियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री को हितग्राहियों की पीड़ा भी सुनी. इस दौरान बालाघाट की स्व सहायता समूह की महिला ने बताया कि 1 साल से स्कूलों के यूनिफॉर्म बनाने के बाद भी पेमेंट नहीं हुआ है, जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों से कहा कि शाम तक हर हाल में महिला को बकाया राशि मिल जानी चाहिए.