मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन साल बाद होगी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा, आयु सीमा नहीं बढ़ाए जाने से लाखों अभ्यर्थी हुए वंचित - Bhopal News

प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में आयु सीमा बढ़ाने को लेकर उम्मीदवार लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का कोई भी निर्णय नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से ढाई लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा से वंचित होने की बात कही जा रही है.

bhopal
bhopal

By

Published : Aug 18, 2020, 10:49 AM IST

भोपाल| प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जा रही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में आयु सीमा बढ़ाने को लेकर लंबे समय से कवायद की जा रही है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से ढाई लाख उम्मीदवारों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है, आयु सीमा अधिक हो जाने की वजह से अब ये उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र नहीं रह गए हैं.

हालांकि इन सभी उम्मीदवारों के द्वारा लगातार सरकार से मांग की गई है कि, जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में आयु सीमा को बढ़ाया जाए, क्योंकि यह परीक्षा पिछले 3 वर्षों से आयोजित नहीं हुई है, लेकिन उम्मीदवारों के द्वारा लगातार तैयारी की जा रही थी, अब उनकी आयु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा तय की गई आयु सीमा से अधिक हो गई है, ऐसी स्थिति में वे परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे.

बता दें कि, जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में ऐसे लोग बाहर हो जाएंगे, जिनकी आयु 33 वर्ष से अधिक हो चुकी है, कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो इस परीक्षा की तैयारी पिछले 3 वर्षों से कर रहे थे, लेकिन अब उनकी आयु अधिक हो चुकी है. ऐसे उम्मीदवारों को उम्मीद थी कि, अधिकतम आयु सीमा बढ़ा दी जाएगी, जिससे ये सभी परीक्षा दे सकेंगे, लेकिन अब तक सरकार की ओर से किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसी स्थिति में पूर्व में तय की गई आयु सीमा के आधार पर ही परीक्षा की जाएगी.

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अंतिम बार वर्ष 2017 में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, तब से किन्ही कारणों की वजह से यह परीक्षा आयोजित ही नहीं हो सकी है, हालांकि कमलनाथ सरकार के समय सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने वर्दीधारी विभागों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष करने की घोषणा करते हुए प्रस्ताव तैयार कर लिया था, लेकिन इसका अनुमोदन होकर अधिसूचना जारी होती उसके पहले ही कांग्रेस सरकार सत्ता से बाहर हो गई.

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड अगले महीने परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, पहले इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से अब इस तिथि को बढ़ाकर 24 अगस्त कर दिया गया है. अब तक सिर्फ 26 हजार आवेदन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्राप्त हुए हैं. यह परीक्षा 798 पदों के लिए आयोजित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details