भोपाल।राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में रंगपंचमी के त्योहार को मनाने के बाद अपने घर जा रहे एक युवक के साथ 30 से अधिक बदमाशों ने मारपीट की. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट इसलिए की क्योंकि उन्होंने शराब के लिए युवक से पैसे मांगे थे और उसने देने से मना कर दिया था. जिसके बाद बदमाशों ने युवक के जेब से 2 हजार रुपए जबरन निकाल लिए.
- युवक थाने में हुआ बेहोश
पुलिस के मुताबिक, जिस युवक के साथ मारपीट हुई थी वह थाने में ही बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. आरोपियों ने पीड़ित युवक राजेंद्र धौलपुरिया के सिर पर तलवार से हमला किया है, जिससे उसकी हालक नाजुक बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं.