मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने तलवार से किया हमला, फिर छीने रुपये - Bhopal aacident

रंगपंचमी के त्योहार को मनाने के बाद अपने घर जा रहे एक युवक के साथ 30 से अधिक बदमाशों ने मारपीट की है. बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट इसलिए की क्योंकि उन्होंने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया था.

Sword attack
तलवार से हमला

By

Published : Apr 3, 2021, 4:00 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 7:40 AM IST

भोपाल।राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में रंगपंचमी के त्योहार को मनाने के बाद अपने घर जा रहे एक युवक के साथ 30 से अधिक बदमाशों ने मारपीट की. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट इसलिए की क्योंकि उन्होंने शराब के लिए युवक से पैसे मांगे थे और उसने देने से मना कर दिया था. जिसके बाद बदमाशों ने युवक के जेब से 2 हजार रुपए जबरन निकाल लिए.

तलवार से हमला
  • युवक थाने में हुआ बेहोश

पुलिस के मुताबिक, जिस युवक के साथ मारपीट हुई थी वह थाने में ही बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. आरोपियों ने पीड़ित युवक राजेंद्र धौलपुरिया के सिर पर तलवार से हमला किया है, जिससे उसकी हालक नाजुक बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं.

महिला के साथ मारपीट कर पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक

  • पीड़ित के साथियों पर भी हमला

इस घटना में पीड़ित युवक राजेंद्र धौलपुरिया के साथी मोहन चौहान, शुभम मीणा के साथ भी मारपीट की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

  • पीड़ित के बहन से छेड़छाड़

पीड़ित की बहन ने बताया है कि जब वह अपने भाई के बचाव में गई तो उस दौरान उससे बदमाशों ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद बदमाशों ने मौके पर फायरिंग भी की, जिसके बाद उसे वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा.

Last Updated : Apr 3, 2021, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details