मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप : कल है भारत का पहला मुकाबला, साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया - क्रिकेट प्रेमी

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कल साउथ अफ्रिका के साथ भारता का पहला मुकाबला है.

कल है भारत का पहला मुकाबला,

By

Published : Jun 4, 2019, 11:27 PM IST

भोपाल| आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. 5 जून को होने वाले इंडिया के पहले मैच के लिए पूरे देश में क्रिकेट के प्रशंसकों में काफी उत्साह है. भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में कैसा प्रदर्शन करती है इसको लेकर राजधानी के कुछ क्रिकेट प्रेमी भी खासे उत्साहित हैं.

कल है भारत का पहला मुकाबला,

भोपाल के क्रिकेट प्रेमी अनम्य का कहना है कि विराट कोहली का पिछले मैचों में प्रदर्शन देखते हुए कह सकते हैं, कि इस बार भी वो बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. क्रिकेट प्रेमियों का ये भी कहना है कि साउथ अफ्रीका की टीम दो मैच हार चुकी है, इसलिए भारत को पहले मैच में कड़ी टक्कर मिल सकती है. वहीं दूसरे क्रिकेट प्रेमी दक्ष का मानना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चेंज होने से भारत को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. क्योंकि भारतीय टीम को हर टीम से एक मैच खेलाना जरूरी है.

बता दें इंडियन क्रिकेट टीम में इस बार 4 ऑल राउंडर प्लेयर हैं. हार्दिक पांड्या के फॉर्म को देखकर कह सकते हैं कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. सभी को टीम इंडिया से यही उम्मीद है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत की झोली में ही आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details