भोपाल। इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के करोड़ों फैंस के लिए 7 नवंबर का दिन उम्मीदों का दिन है. इसी दिन ये तय होगा कि भारत T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल का टिकट कटाएगा या फिर देश के किसी एयरपोर्ट का. लगातार दो हार से निराश क्रिकेट फैंस के लिए ICC T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में भारत को देखने के लिए 7 नवंबर का मैच सबसे अहम है. लगातार 2 हार और 2 बड़ी जीत के बाद लक का Team India के साथ संडे 7 नवंबर को होना जरूरी है. अगर किस्मत ने साथ दिया, तो फिर भारत सेमीफाइनल का रास्ता नाप लेगा. ये अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का अहम मैच है.
पहले पाकिस्तान, फिर न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद अफगानिस्तान और अब स्कॉटलैंड पर मिली धमाकेदार जीत ने इंडिया की उम्मीदों को बरकरार रखा है. सेमीफाइनल के लिए सपने देख रही Team India को नेट रन रेट 100 के आधार पर भारी अंतर से नामीबिया को हराना जरूरी है.
जानिए क्या है सेमीफाइनल का पूरा कैलक्यूलेशन
भारत को सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान और स्कॉलैंड पर जीत हासिल करना था जो वो कर चुका है. ऐसे में अब अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 7 नवंबर को शिकस्त देने में कामयाब होती है तो टीम इंडिया को 8 नवंबर को नामीबिया को हर हाल में हराना होगा. ऐसे में तीनों टीमों के 6-6 पॉइंट्स हो जाएंगे. यहा से शुरु होगा नेट रनरेट का गेम जो कमोवेश भारत के पक्ष में दिखता है.
- टीम इंडिया का नेट रनरेट +1.619 है
- अफगानिस्तान का +1.481
- न्यूजीलैंड का +1.277