भोपाल। राजधानी में हर दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिसका मुख्य कारण है लोगों का प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करना, जिसके चलते शहर के कई क्षेत्रों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. स्थिति ये हो गई है कि, शहर के नए हॉटस्पॉट बन चुके इब्राहिमगंज में हर दिन 10 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.
अब तक इब्राहिमगंज क्षेत्र में 65 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, प्रशासन शहर के इस क्षेत्र पर अपनी विशेष नजर बनाए हुए है. बावाजूद इसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए सड़कों पर घूम रहें है. जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार से केवल इसी क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. इस दौरान इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कहीं भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी, लोगों को हर हाल में घर पर ही रहना होगा, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी .
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हनुमानगंज क्षेत्र के इब्राहिमगंज क्षेत्र में रविवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इब्राहिमगंज क्षेत्र में 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र की सीमाएं सील रहेंगी. किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, मेडिकल आपातकाल को छोड़कर सभी दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे. साथ ही बेरिकेड्स लगाकर क्षेत्र की सीमाओं को बंद रखा जाएगा.
इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश जारी कर इब्राहिमगंज क्षेत्र की सीमाएं संबंधित एसडीएम और नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित की जाएंगी. मेडिकल आपात काल और शव यात्रा को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नगर निगम करेगा. कलेक्टर लवानिया ने बताया कि, इस क्षेत्र में लगातार बढ़ते संक्रमण और मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, सार्वजनिक जगहों पर घूमने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है. जिससे क्षेत्र की जनता को संक्रमण से बचाने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है.