मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, 10 आईएएस अफसरों के हुए तबादले - मध्यप्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले

एमपी में कोरोना के बीच तबादलों का दौर भी जारी है. बुधवार को भी देर शाम एक बार फिर से 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

IAS officers transferred in MP
एमपी में आईएएस अफसरों के हुए तबादले

By

Published : Jun 10, 2020, 10:08 PM IST

भोपाल। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही लगातार प्रशासनिक कसावट का दौर चल रहा है. एक तरफ कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार लगातार काम में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं. पिछले एक महीने में राज्य शासन के द्वारा 50 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. देर शाम एक बार फिर से 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

एमपी में आईएएस अफसरों के तबादले हुए

जिसमें राजेश कुमार जैन को रीवा संभाग का कमिश्नर बनाया गया है, तो वहीं रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव को मंत्रालय में सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया है.

राज्य शासन के द्वारा तबादलों की नई सूची जारी कर दी गई है, जो इस प्रकार है-

एमपी में आईएएस अफसरों के तबादले हुए
  • रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव को मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, तो वहीं इनकी जगह पर मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम तथा सचिव गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे राजेश कुमार जैन को रीवा संभाग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है .
  • इसके अलावा जबलपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष कुमार को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण में उप सचिव नियुक्त किया गया है . ग्वालियर में अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को नवीन पदस्थापना देते हुए जबलपुर नगर पालिक निगम का आयुक्त बनाया गया है.
  • सीहोर जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा को नवीन पदस्थापना देते हुए स्मार्ट सिटी भोपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है दीपक कुमार के तबादले के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ था जिस पर अब अरुण कुमार विश्वकर्मा की नियुक्ति की गई है.
  • इसके अलावा रायसेन जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का तबादला करते हुए उज्जैन जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ का कार्यभार देख रहे मृणाल मीना को नवीन पदस्थापना देते हुए रीवा नगर पालिक निगम में आयुक्त बनाया गया है.
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा एवं आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अर्पित वर्मा को नवीन पदस्थापना देते हुए जिला शहडोल का अपर कलेक्टर बनाया गया है.
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलारस जिला शिवपुरी का दायित्व संभाल रहे आशीष तिवारी को नई पोस्टिंग देते हुए जिला ग्वालियर का अपर कलेक्टर बनाया गया है.
  • इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरसिया जिला भोपाल का दायित्व संभाल रहे आशीष संगवान को नवीन पदस्थापना देते हुए जिला राजगढ़ का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details