भोपाल।मध्यप्रदेश में इन दोनों राज्यों से ऑप्शन के टैंकर आ रहे हैं. ऐसे में हाल ही में हुए हादसे के बाद सरकार अब अलर्ट है. ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए नियुक्त आईएएस पी नरहरि ने ट्वीट कर सुझाव मांगे हैं कि आखिर ऑक्सीजन सप्लाई में टैंकर और ट्रेन की स्पीड और एयरलिफ्ट में सेफ्टी बाधक न बने और ज्यादा से ज्यादा आपूर्ति हो. ऐसा किस तरीके से कर सकते हैं.
दरअसल, सड़क मार्ग से आने वाले ऑक्सीजन के टैंकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ज्यादा नहीं चल सकते. तो वहीं ट्रेन की स्पीड भी करीब 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है. ऐसे में किस तरीके से सेफ्टी से समझौते किए बिना इन दोनों की स्पीड बढ़ाई जाए ताकि ऑक्सीजन समय पर पहुंच सके.