मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन अकादमी में IAS मीट का आयोजन, ऑफिसर्स के लिए अरेरा क्लब में होगा कल्चर प्रोग्राम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में तीन दिवसीय आईएएस मीट का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुभारंभ किया. जिसमें सभी आईएएस अफसर के लिए अरेरा क्लब में कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.

IAS Meet organized at Academy of Administration
प्रशासन अकादमी में IAS मीट का आयोजन

By

Published : Jan 17, 2020, 2:36 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में तीन दिवसीय आईएएस मीट के पहले सेशन का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रदेश भर के आईएएस अफसर अपने परिवार के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर आईएएस अफसरों ने खूब मस्ती की. वहीं दूसरे सेशन में सभी आईएएस अफसरों ने एक दूसरे को इंट्रोड्यूस किया.

आईएएस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया


अरेरा क्लब में कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन
मुख्य सचिव एसआर मोहंती, आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और आईसीपी केसरी की अध्यक्षता में तीन दिवसीय आईएएस मीट का आयोजन हो रहा है. आईएएस आईसीपी केसरी ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रोग्राम में प्रदेशभर के आईएएस अफसर अपने व्यस्ततम समय से कुछ पल निकालकर बेहद इंजॉय करेंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर उनके लिए अरेरा क्लब में कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें आईएएस ऑफिसर्स सिंगिंग, डांस और कुकिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही स्पोर्ट्स का भी आयोजन किया जाएगा.

प्रशासन अकादमी में IAS मीट का आयोजन


प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ होगा कार्यक्रम का समापन
संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया बताया कि प्रदेशभर के आईएएस अफसर अपने परिवार के साथ आईएएस मीट में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि सभी आईएएस अफसर इन तीन दिनों को अच्छे से इंजॉय करें. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन दम शराज़, टग ऑफ वार, क्लोजिंग सेरेमनी और फिर प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ इसका समापन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details