भोपाल।मध्यप्रदेश में अफसरों की चुनावी जमावट शुरू हो गई है. 6 महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. आईएएस मनीष सिंह अब नए जनसंपर्क आयुक्त होंगे. मनीष सिंह अब तक एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की जवाबदारी संभाले हुए थे.जबकि आईएएस विवेक पोरवाल को सचिव जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
राघवेन्द्र सिंह को प्रमुख सचिव खनिज बनाया :अब तक जनसंपर्क आयुक्त रहे राघवेन्द्र सिंह को प्रमुख सचिव खनिज की नई जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बुधवार को ये आदेश जारी किये गए. चुनाव के मद्देनजर ये बड़ा और अहम प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है.आईएएस राघवेन्द्र सिंह को खनिज विभाग में भेजकर 2009 बैच के आईएएस मनीष सिंह को चुनावी दृष्टि से अहम विभाग जनसंपर्क की कमान सौंपी गई है. वे मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक की भूमिका में भी होंगे. मनीष सिंह अब तक एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन में प्रबंध संचालक की भूमिका में थे.