भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर (MP Cadre) के युवा आईएएस (IAS) अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) लगातार तबादलों से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अब मध्य प्रदेश छोड़ने का फैसला कर लिया है. जांगिड़ की 54 महीने की नौकरी में नौ तबादले हुए हैं. बड़वानी अपर कलेक्टर पद से हटाए गए लोकेश कुमार जांगिड़ ने अब डीओपीटी से महाराष्ट्र कैडर (Maharashtra Cadre) में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना दिए जाने का आग्रह किया है. राज्य सरकार ने सहमति दी तो जांगिड़ जल्द ही महाराष्ट्र कैडर में 3 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. इसके अलावा इन दिनों एक चैट का स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस चैट में की गई बातें IAS लोकेश कुमार जांगिड़ ने लिखी है.
54 महीने में IAS के 9 तबादले
2014 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) का राज्य सरकार पिछले 54 माह में 9 बार ट्रांसफर कर चुकी है. हर बार वो नई पोस्टिंग पर ज्वॉइन भी करते रहे. अपने पोस्टिंग के दौरान लोकेश कुमार जांगिड़ ने कई स्थानों पर घोटालों को भी उजागर किया था. बता दें कि कोरोना काल में जांगिड़ बड़वानी में अपर कलेक्टर पद पर थे. इस दौरान खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में गड़बड़ी को उन्होंने उजागर किया था. यहां 39,000 का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 60000 में खरीदे गए थे. इसके अलावा अन्य उपकरणों की खरीदी में भी गड़बड़ी मिली थी. इसको लेकर उन्होंने तेजी से कार्रवाई की थी. बताया जाता है कि इसके बाद उन्हें बड़वानी से हटा दिया गया था.
कोरोना संकट में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की पत्नियां कर रही मानव सेवा