भोपाल। आईएएस अफसरों के एसोसिएशन ने लंबे समय से सरकारी आवास का किराया जमा नहीं कराया है. जिसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने एसोसिएशन को बकाया राशि 15 दिन में किराया जमा कराने का नोटिस दिया है.
आईएएस एसोसिएशन पर 34 लाख रुपए किराया बाकी, 15 दिन में जमा करने का नोटिस - bhopal news
भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के संघ आईएएस एसोसिएशन ने कई दिनों से सरकारी आवासों का किराया जमा नहीं कराया है, बताया जा रहा है एसोसिएसन ने 34 लाख 56 हजार रुपए किराया बकाया है.
आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने सरकारी आवासों के किराए को लेकर आवेदन लगाया था, जवाब में लोक निर्माण विभाग ने बताया कि आईएएस संघ को चार इमली क्षेत्र में दो आवास आवंटित हैं. जिनका 34 लाख 56 हजार रूपए किराया बकाया है. ये दोनों आवास 1999 से भारतीय प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन को आंवटित है.
बता दें इन आवासों को आईएएस संघ कार्यालय और गेस्ट हाउस के तौर पर संचालित करता है. आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे का कहना है कि एसोसिएशन 15 दिन में किराया जमा नहीं करता है तो इसे लेकर कोर्ट में अपील की जाएगी.