मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal crime पति ने किया अननेचुरल सेक्स, ससुर की भी गंदी नजर, सास बोली आदत डाल लो, कई लोगों से संबंध बनाने पड़ेंगे, जानें पीड़िता ने क्या किया - Motherinlaw also threatened

भोपाल के गांधी नगर इलाके में रहने वाली महिला मायके से विदा होकर पति के घर आई तो बीस दिन बाद ही उस पर जुल्म शुरू हो गए. पति उस पर अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा. पत्नी ने मना किया तो पति ने मारपीट कर अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाए. कुछ दिनों बाद ससुर ने भी घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जब उसने ससुर की शिकायत सास से की तो उसने कहा कि उसे अभी और भी लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे. (Husband unnatural sex with wife) (Fatherin law also molested)

Husband unnatural sex with wife
पति ने किया अननेचुरल सेक्स

By

Published : Aug 10, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 6:40 PM IST

भोपाल।पति, सास और ससुर की हरकतों से परेशान महिला ने अपने माता-पिता के साथ जाकर थाने में शिकायत की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांधी नगर थाने के उपनिरीक्षक अरुण शर्मा ने बताया शिकायत के अनुसार 25 वर्षीय महिला की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. दो साल बाद 2021 में वह विदा होकर अपनी ससुराल आई. ससुराल आने के 20 दिन बाद ही पति रफीक (परिवर्तित नाम) ने उस पर अप्राकृतिक तरीके से सेक्स करने के लिए दबाव डाला.

पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट की :पति की इस हरकत का पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पति ने मारपीट कर उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाए. यह बात महिला ने अपनी सास और ननद को बताई तो उन्होंने मदद करने की वजाय चुप रहने की सलाह दी. ससुर ने भी महिला पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. मना करने पर उसके साथ छेड़छाड़ की. एक दिन महिला जब घर में अकेली थी. इसी दौरान ससुर आ गया. उसने अपनी बहू से कहा कि आज तुम्हें मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे. महिला ने जब वहां से भागने की कोशिश की तो ससुर ने उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दी.

Husband harassed Wife: सुहागरात के दिन पति ने Unnatural Sex कर बनाए अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 1 करोड़

सास ने भी बहू को धमकाया :महिला ने यह बात अपनी सास को बताई तो उसने ससुर को कुछ भी कहने के वजाय उलटा धमकाया. सास ने कहा कि हमारे घर में तो यही होता है. तुम्हें और भी लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने हैं. इसलिए मना करने की आदत छोड़ दो. सास ने यह धमकी भी कि कई नेता और इन्वेस्टर हमारी पहचान के हैं. तुम अगर कहीं शिकायत भी करोगी तो सुनवाई नहीं होगी. चूंकि महिला की बेटी छोटी थी, इसलिए वह सब कुछ सहन करती रही. पिछले दिनों वह ससुराल छोड़कर अपने मायके आ गई तथा माता-पिता को पूरी बात बताई. (Husband unnatural sex with wife) (Fatherin law also molested)

Last Updated : Aug 10, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details